लखनऊ। विश्वास स्वरुप अग्रवाल ने जीएस आनंद स्मारक गोल्फ टूर्नामेंट में सबको पछाड़ते हुए ओवरआल विजेता की ट्राफी अपने नाम कर ली। लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित इस टूर्नामेंट में अगेनेस्ट बोगी ऑन फुल हैंडीकैप फार्मेट में मुकाबले खेले गए।
इसमें लांगेस्ट ड्राइव में मेजर जनरल ए.परमार और क्लोजेस्ट टू पिन में आरएन सिंह अव्वल रहे। विभिन्न आयु वर्गो के मुकाबलों में सीनियर वेटरन (75 साल से ज्यादा) में आरएन सिंह विजेता व टीपी खारे उपविजेता और वेटरन में वीएस तोमर विजेता व आरपी सिंह उपविजेता रहे।
सब जूनियर में युवराज पाहवा विजेता व समरवीर सिंह बिष्ट उपविजेता, जूनियर में श्रेय सिंह विजेता व यशस्वित दनानी उपविजेता और महिला श्रेणी में मिसेज संगीता थापर विजेता व मिसेज प्रेम लता गुलाटी उपविजेता बने।
इसके अलावा हैंडीकैप ओपन श्रेणी के भी मुकाबले खेले गए जिसमें लांगेस्ट ड्राइव में भारत थापर और क्लोजेस्ट टू पिन में संजय सिन्हा अव्वल रहे। इसके अलावा 15-18 हैंडीकैप में केसी जोशी पहले, ब्रिगेडियर रवि कपूर दूसरे, 10-14 हैंडीकैप में जवाहर पाल पहले, उपेंद्र नंदा दूसरे और 0-9 हैंडीकैप में अजीत सिंह पहले ओर सिद्धार्थ सागर दूसरे स्थान पर रहे।
विजेताओं को लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष मुकुल सिंघल (आईएएस) और प्रायोजक जीएस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संदीप आनंद ने पुरस्कार बांटे।
इसके अलावा हैंडीकैप ओपन श्रेणी के भी मुकाबले खेले गए जिसमें लांगेस्ट ड्राइव में भारत थापर और क्लोजेस्ट टू पिन में संजय सिन्हा अव्वल रहे। इसके अलावा 15-18 हैंडीकैप में केसी जोशी पहले, ब्रिगेडियर रवि कपूर दूसरे, 10-14 हैंडीकैप में जवाहर पाल पहले, उपेंद्र नंदा दूसरे और 0-9 हैंडीकैप में अजीत सिंह पहले ओर सिद्धार्थ सागर दूसरे स्थान पर रहे।
विजेताओं को लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष मुकुल सिंघल (आईएएस) और प्रायोजक जीएस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संदीप आनंद ने पुरस्कार बांटे।
Comments